[ad_1]



न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sat, 05 May 2018 04:49 PM IST



ख़बर सुनें



अलीगढ़  मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर को लेकर फैला विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को बीजेपी के प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता सुधांशू त्रिवेदी ने एक बार फिर विवादित बयान देकर इस मामले को और हवा दे दी है। सुधांशू त्रिवेदी ने कहा कि आज जो लोग जिन्ना के साथ खड़े हैं और उनका समर्थन कर रहे हैं ये वही लोग हैं जो आतंकी अफजल गुरु के साथ खड़े थे। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि बहुत दुख की बात है कि हमारे देश के कुछ लोग उन लोगों के साथ खड़े हैं जिन्होंने देश के विभाजन में अहम भूमिका निभाई है।  
 
बता दें कि पिछले चार दिनों से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में तस्वीर को लेकर बबाल मचा हुआ है। एहियात के तौर पर अलीगढ़ में इंटरनेट की सेवा भी बंद कर दी गई है। त्रिवेदी से पहले केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों और प्रशासन से इस मुद्दे का संवेदनशील समाधान निकालते हुए तस्वीर को हटाने की अपील की थी।

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'जिन्ना की तस्वीर को हटाने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को अड़ियल रुख नहीं अपनाना चाहिए'। उन्होंने कहा, 'हिन्दुस्तान के लोग जिन्ना को खलनायक के रूप में देखते हैं, इसलिए उस तस्वीर को हटा देना चाहिए।



यही नहीं इन नेताओं से पहले इस मामले में सपा विधायक नफीस अहमद ने मीडिया को विवादित बयान दिया था। गोपालपुर से विधायक और अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष नफीस अहमद ने आंदोलन का विरोध करने वाले लोगों को दोगला कहा था।

 

 


अलीगढ़  मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर को लेकर फैला विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को बीजेपी के प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता सुधांशू त्रिवेदी ने एक बार फिर विवादित बयान देकर इस मामले को और हवा दे दी है। सुधांशू त्रिवेदी ने कहा कि आज जो लोग जिन्ना के साथ खड़े हैं और उनका समर्थन कर रहे हैं ये वही लोग हैं जो आतंकी अफजल गुरु के साथ खड़े थे। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि बहुत दुख की बात है कि हमारे देश के कुछ लोग उन लोगों के साथ खड़े हैं जिन्होंने देश के विभाजन में अहम भूमिका निभाई है।  


 
बता दें कि पिछले चार दिनों से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में तस्वीर को लेकर बबाल मचा हुआ है। एहियात के तौर पर अलीगढ़ में इंटरनेट की सेवा भी बंद कर दी गई है। त्रिवेदी से पहले केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों और प्रशासन से इस मुद्दे का संवेदनशील समाधान निकालते हुए तस्वीर को हटाने की अपील की थी।

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'जिन्ना की तस्वीर को हटाने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को अड़ियल रुख नहीं अपनाना चाहिए'। उन्होंने कहा, 'हिन्दुस्तान के लोग जिन्ना को खलनायक के रूप में देखते हैं, इसलिए उस तस्वीर को हटा देना चाहिए।



यही नहीं इन नेताओं से पहले इस मामले में सपा विधायक नफीस अहमद ने मीडिया को विवादित बयान दिया था। गोपालपुर से विधायक और अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष नफीस अहमद ने आंदोलन का विरोध करने वाले लोगों को दोगला कहा था।

 


 




[ad_2]

Source link