[ad_1]



न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Fri, 04 May 2018 08:32 PM IST



ख़बर सुनें



अमर उजाला पोल के जरिए इस बार पूछे गए सवाल 'क्या अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से जिन्ना की तस्वीर हटाई जानी चाहिए?' पर लोगों ने बढ़-चढ़ कर अपनी राय हमें भेजी है। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि पूछे गए सवाल पर जहां 83.28% पाठकों का जवाब हां में आया है वहीं 16.72% पाठकों ने अपने जवाब ना में दिया है। इस सवाल पर कुल 3816 पाठकों ने भाग लिया जिससे लोगों की ये स्पष्ट राय सामने आई है। अमर उजाला पोलिंग पाठकों की सहभागिता से विशेष विषयों पर स्पष्ट राय निकालने की एक कोशिश है। इसीलिए इस मुद्दे को आपके बीच रखा गया। अमर उजाला पोल के साथ आप जुड़े रहें क्योंकि आपकी राय से ही देश को मिलेगी नई दिशा।


अमर उजाला पोल के जरिए इस बार पूछे गए सवाल 'क्या अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से जिन्ना की तस्वीर हटाई जानी चाहिए?' पर लोगों ने बढ़-चढ़ कर अपनी राय हमें भेजी है। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि पूछे गए सवाल पर जहां 83.28% पाठकों का जवाब हां में आया है वहीं 16.72% पाठकों ने अपने जवाब ना में दिया है। इस सवाल पर कुल 3816 पाठकों ने भाग लिया जिससे लोगों की ये स्पष्ट राय सामने आई है। अमर उजाला पोलिंग पाठकों की सहभागिता से विशेष विषयों पर स्पष्ट राय निकालने की एक कोशिश है। इसीलिए इस मुद्दे को आपके बीच रखा गया। अमर उजाला पोल के साथ आप जुड़े रहें क्योंकि आपकी राय से ही देश को मिलेगी नई दिशा।






[ad_2]

Source link